बीच सडक पर खडे वाहन में टकराई बाईक, पत्रकार घायल
बाईक हुई क्षतिग्रस्त, वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस लाईन गेट के सामने बीच रोड पर चार वाहन चालक द्वारा गाडी का गेट खोले जाने से एक पत्रकार की बाईक उस गेट में टकरा गई। जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 283, 337, 427 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील कुमार कांकर (पत्रकार) ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि गत रविवार को सुबह 11.30 बजे वह अपनी बाईक पर सवार होकर कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहा था, तभी पुलिस लाईन व्हीआईपी गेट के सामने से एक चार पहिया वाहन क्र. एमपी 30 सी 4653 बीच रोड पर खडी थी। जैसे ही मैं वाहन के पास से निकला, तभी वाहन में बैठे व्यक्ति ने दरवाजा खोल दिया और मेरी बाईक क्र. एम.पी.30 एम.बी.1439 वाहन से टकरा कर बीच सडक पर गिर गई। जिससे मेरी नाक में गंभीर चोट आई और बाईक का हैडलाइड और इंडीकेटर टूट गया।




