No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसडीओपी राठौर का विदाई समारोह आयोजित

मेहगांव। एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर का पुलिस प्रशासन के नियमानुसार जबलपुर जिले के गोहालपुरा में स्थानांतरण होने पर शनिवार को मेहगांव सर्किट हाउस स्थित हनुमानजी मन्दिर परिसर में पत्रकारों द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेहगांव अनुभाग के समस्त थाना प्रभारी एवं तहसील मुख्यालय के समस्त अधिकारी उपस्थित हुए। साथ ही नवागत एसडीओ पी दीपक तोमर, तहसीलदार प्रदीप कैन एवं नायब तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा, एसडीओ कृषि विभाग राकेश शर्मा का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर उपजेल अधीक्षक रामगोपाल पाल, थाना प्रभारी मेहगांव ओमप्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी अमायन रवि तोमर, थाना प्रभारी बरोही ब्रजमोहन सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी गोरमी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रह। एसडीओपी राठौर के विदाई समारोह में हर एक व्यक्ति स्वागत करने के लिए आतुर था। समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों, गणमान्य नागरिक व पत्रकारों व छात्रों ने स्वागत समारोह में बढ-चढकर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम एसडीओपी राठौर को पुष्प हार पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। तत्पश्चात शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही डॉक्टर हनुमानजी महाराज दंदरौआ धाम विग्रह की तस्वीर सप्रेम भेंटकर ढोल नगाडों व आतिशबाजी के साथ एसडीओपी राठौर को गाडी में बिठाकर विदा किया।
एसडीओपी आरकेएस राठौर ने अपने पूरे कार्यकाल में बहुत श्रेष्ठ कार्य संपादित कर क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया। पुलिस विभाग में इस प्रकार की कार्यशैली के साथ काम करने वाले अधिकारी दुर्लभ ही है। विदाई के दौरान उन्होंने कहा कि मेहगांव में जो प्रेम और स्नेह मिला है, ये जीवन की अनमोल पूंजी है, इसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। स्वागत समारोह में सुरेन्द्र त्यागी, राकेश शर्मा, रामगोविन्द सैंथिया, राजेश त्यागी, शंकर शिवहरे, श्यामू शिवहरे, अश्वनी त्यागी, उपेन्द्र सिंह रज्जन भदौरिया, सोनू उपाध्याय, पत्रकार महेश चौधरी, महेश मिश्रा, राशिद खान, राकेश सैंथिया, पुरुषोत्तम राजौरिया, गणेश पाराशर, हरिओम शर्मा, घनश्याम त्यागी, राजेश ब्यास, भगवती थापक आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button