No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दुर्घटनाओं में महिला सहित पांच लोगों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड। जिले के ऊमरी, नयागांव एवं फूफ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी जीतू पुत्र बादशाह बघेल 23 साल निवासी ग्राम पेवली ने बताया कि गत बुधवार को रानी अवंतीबाई जयंती के अवसर पर बाईक रैली निकाली जा रही थी, तभी महाकाल होटल के सामने पुलिया के पास रोड किनारे ग्राम अकोड़ा में लोडिंग पिकअप क्र. एम.पी.07 जेड.ई.4134 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे चचेरे भाई प्रमोद पुत्र गंगासिंह बघेल 22 साल व अजय सिंह पुत्र धर्मसिंह बघेल उम्र 18 साल की बाईक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई तथा विपिन घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर लोडिंग चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत महुआपुरा-नयागांव मार्ग पर गत चार मई को किसी अज्ञात वाहन ने सडक़ के किनारे खड़े नरेश पुत्र जयराम जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम ओझा एवं राजेन्द्री पत्नी विष्णु दयाल उम्र 45 साल निवासी भिण्ड को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं फूफ थाना पुलिस को सहयोग अस्पताल भिण्ड डॉ. आरएस सिकरवार ने सूचना दी कि गत दो मई को संदीप सिंह पुत्र चरन सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिंहपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना को दुर्घटना में घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। फूफ थाना पुलिस एसपी कार्यालय से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

a

Related Articles

Back to top button