No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल परेड ग्राउण्ड में आयोजित

भिण्ड। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड भिण्ड में 77वें स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल सुबह नौ बजे आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मंच पर पहुंचकर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि राकेश कुमार इमले ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल 17वीं वाहिनी एसएएफ बटालियन भिण्ड, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, स्काउट गाइड शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग के बाद मार्च पास्ट हुआ। परेड कमाण्डो से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

a

Related Articles

Back to top button