धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य
झूला कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

भिण्ड। परमार्थ महिला सत्संग मण्डल द्वारा श्रावण मास में हरियाली तीज के त्यौहार पर सभी बहनों ने सावन गीत गाकर धूमधाम से मनाया। मण्डल की संयोजिका महिमा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय एवं विधायक पत्नी शैलेश राजावत तथा रानू ठाकुर थीं। मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात सभी बहनों ने झूला कार्यक्रम का आनंद उठाया।




