भारी मात्रा में अलग-अलग किस्म की अवैध शराब सहित बिक्री करने वाले आरोपी को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 50,000 रुपये की अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक महोदय शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति, पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द्र शाह के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने अवैध शराब बिक्री करने वाले माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही।
दिनांक 18/05/2022 को शाम करीब 07 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भगत की गढ़िया में पुलिया के पास टपरी पर अवैध शराब विक्रय की जा रही है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु भगत की गढ़िया पुलिया के पास बनी टपरी पर पहुचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भाग गया दुसरे व्यक्ति को फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा बाद टपरी की तलाश ली गई तो उसमे देशी मदिरा प्लेन की 02 पैटी प्रत्यक पैटी मे 50-50 क्वाटर, 01 पेटी देशी मसाला जिसमे 50 क्वार्टर है, 32 वीयर लेमोंट की 16 कैन बोल्ट की, 8 पीएम की 10 बोतल (कुल किमती करीब 50000 रुपये कुल शराव 63.30 लीटर) की मिली उक्त पकडे गये व्यक्ति से शराब रखने व बेचने का लायंसेस चाहा तो उसने न होना बताया उक्त शराब को मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणो के विरुद्ध थाना ऊमरी पर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में का निरीक्षक विनय सिंह तोमर, का.सउनि रामनरेश तोमर, आरक्षक राहुल सिंह तोमर, संतोष, आलेश, यशवेन्द्रपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




