No Slide Found In Slider.
अपराध

अवैध हथियारों के जखीरे सहित गोरमी पुलिस ने 3 आरोपीयों को दबोचा।

अवैध हथियारों के जखीरे सहित गोरमी पुलिस ने 3 आरोपीयों को दबोचा।

आरोपियों के कब्जे से 10 अवैध हथियार 2 मोटरसाइकिलें एवं कुछ राउंड भी पकड़े।

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भिंड एसपी के मनीष खत्री, एडिशनल एसपी संजीव पाठक के द्धारा सभी एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त  थाना प्रभारियों को अवैध हथियार तथा अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों पर सतत नजर तथा मुखविर तन्त्र सक्रिय कर कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया गया है। इसी तारतम्य में गोरमी थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अपनी-अपनी मोटर साइकिलों से अवैध हथियार गोहद क्षेत्र से गोरमी थाना क्षेत्र में खपाने आ रहे है। उक्त सूचना पर से थानाप्रभारी गोरमी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। उक्त सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक सिंह तोमर और सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना गोरमी की टीम गठित कर अति शीघ्र आरोपियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक प्रवीण चौहान द्वारा थाना गोरमी व थाना बरोही की टीम गठित कर आरोपियों की घेरा बंदी करने के लिए रवाना किया गया। मुखविर की सूचना के अनुसार पिपहाड़ी हेट के पास सीताराम की लावन की रोड़ पर पहुंचकर घेरा बंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया तथा तीनों आरोपियो के कब्जे से 7 देशी पिस्टल 32 बोर तथा 32 वोर के 4 जिन्दा राउण्ड तथा 3 देशी 315 बोर के कट्टे तथा 315 बोर के 2 जिन्दा राउण्ड और 2 मोटर साइकिलें कुल कीमत तीन लाख दस हजार रूपये का मसरूका जप्त किया है। पकडे़ गये आरोपियो में से दो आरोपी गोहद तथा एक आरोपी मेहगांव का है। उक्त आरोपियो से पूछताछ जारी हैं।

a

Related Articles

Back to top button