भिंड में नहीं थम रही गोलीबारी की घटनाएं। दूसरे दिन भी गोली लगने से दो लोग हुए घायल।

भिंड में नहीं थम रही गोलीबारी की घटनाएं। दूसरे दिन भी गोली लगने से दो लोग हुए घायल।
भिंड जिले में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, लगातार दूसरे दिन भी गोलीबारी की घटना निकलकर सामने आई है। मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के देहरा गांव का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों के द्वारा गोलीबारी की घटना की गई, जिसमें 22 वर्षीय दो युवकों को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों के नाम मुलू भदौरिया और पप्पू भदौरिया बताए गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया।
*सीएसपी नहीं बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।*
सीएसपी अरुण कुमार ऊइके ने बताया कि देहरा गांव में गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें दो लोग घायल हुए हैं पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है और घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रहा है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।




