ऊमरी पुलिस ने अपहृत हुई नाबालिग बालिका को 72 घण्टे में किया दस्तयाब ।

ऊमरी पुलिस ने अपहृत हुई नाबालिग बालिका को 72 घण्टे में किया दस्तयाब ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक सजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्ग दर्शन में बालक, बालिकाओं के दस्तयाबी अभियान के तहत अपहृत हुई नाबालिग बालिका को 72 घण्टे में दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 30/09/2023 को फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिग पुत्री कोचिंग पढते समय उसके पेट में दर्द होने से वह कस्बा ऊमरी में दवा लेने गई थी तभी अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 262/2023 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहृता की दस्तयाबी हेतु टीमों को गठन किया गया। दिनांक 03/10/2023 को मुखबिर की सूचना पर अपहृत हुई बालिका को इटावा से दस्तयाब कर वैधानिक प्रक्रिया के उपरांत CWC शाखा के माध्यम से दस्तयाब शुदा अपहृता उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. भान सिंह सिसौदिया, प्र.आर.विनोद सिंह चौहान, उमरदराज खान, कुलसुमन भदौरिया, आरक्षक आलेश यादव, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


