No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शांति वाटिका में जनशक्ति विकास परिषद ने किया पौधारोपण

मेहगांव। नगर के प्राचीन हनुमान मन्दिर में स्थापित शांति वाटिका में सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम मन्दिर के महंत 1008 शांतिदास महाराज के मार्गदर्शन में किया गया। परिषद के द्वारा वाटिका के अंदर आमला, अनार, अमरूद, सेब, चीकू, संतरा, मोसम्मी, केला आदि फलों के पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान परिषद अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार पौधारोपण यज्ञ के समान होता है और यह यज्ञ तब ही पूर्ण माना जाएगा, जब वह पौधा वृक्ष का रूप ले लेता है, इसलिए पौधारोपण करने वाले व्यक्ति का यह प्रथम कर्तव्य होता है कि उसका वृक्ष बनने तक देखभाल करना चाहिए। पौधारोपण करने वालों में सोनू लहारिया, जीतू सोनी, श्रीनारायण पचेरा, सोनू मिश्रा, टुनटुन पुरोहित, छोटू त्रिपाठी, उजाला डंडोतिया, शिवम रावत आदि प्रमुख हैं।

a

Related Articles

Back to top button