ब्रेकिंग न्यूज़
पंचायत सचिव को भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।
पंचायत सचिव को भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।

रमपुरा पंचायत सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार करने पर ग्रामीणों की शिकायत पर किया सस्पेंड।
मामला भिंड जिले के रमपुरा पंचायत का है जहां ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर भिण्ड को 20 दिसंबर को रमपुरा में पदस्थ सचिव बृजराज सिंह चौहान व्यवहार अच्छा न होने तथा ग्राम पंचायत में शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं में ग्रामवासियों से रूपये लेकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर सचिव के विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड के द्वारा शिकायत की जांच की गई, जिसमें सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता होना पाया गया है।कार्य पूर्णता की प्रगति संतोषजनक नहीं होने के आधार पर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




