No Slide Found In Slider.
अपराध

अमायन पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार एवं बाइक सहित किया गिरफ्तार।

अमायन थाना प्रभारी पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार एवं बाइक सहित किया गिरफ्तार।

भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मेहगाँव दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ के पालन में अमायन थाना प्रभारी रवि तोमर ने दिनांक 12.09.23 को आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड काले रंग की बिना नं. की मो.सा. जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 12.09.23 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटर साईकिल बिना नम्बर से कस्वा अमायन तरफ से ग्राम अडोखर की तरफ आ रहा है। उक्त मुखविर की सूचना विश्वसनीय होने से अडोखर रोड की पुलिया के पास आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा, एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड, एक बिना नं. की हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटर साईकिल को जप्त किया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

तमसा-01. एक 315 बोर का कट्टा कीमती 3000 रूपये । 02. एक 315 का जिन्दा राउण्ड कीमती 200 रूपये ।

03. एक स्प्लेन्डर प्लस मो.सा. कीमती 90000 रूपये ।

सराहनीय भूमिका-

उनि रवि तोमर थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम काप्रआर 131 अरूण बोहरे, काप्रआर 1089 कमलेश सिंह, काप्रआर 223 योगेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button