अवैध हथियारों की खेप सहित आरोपियों को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बामौर पुलिस ने पकड़ा।

अवैध हथियारों की खेप सहित आरोपियों को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बामौर पुलिस ने पकड़ा।
थाना बामौर पुलिस द्वारा 02 आरोपियों के कब्जे से 02 अधिया देशी 315 बोर, 9 देशी कट्टा 315 बोर, 11 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के एवं एक न्यू हीरो स्पलैण्डर मो.सा. नंबर MP06ZA 8923 जप्त कर कार्यवाही की गई।आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध शराब – मादक पदार्थों के तस्करो परिवहन एवं निर्माताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही ईनामी फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर निर्देशन एवं एसडीओपी बानमोर दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 09.10.23 को कार्य निरी. मंगल सिंह मपोला थाना प्रभारी बामौर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक न्यू हीरो स्पलैण्डर MP06 ZA 8923 से अवैध हथियार लेकर बेचने के लिये पारौली गाँव की तरफ से बामौर की तरफ आ रहे हैं तब मुखबिर की सूचना के अनुसार मय फोर्स रवाना होकर खासाराम का पुरा तिराहा बामौर पर पहुँचकर हमराही बल के साथ खासाराम पुरा रोड के तिराहे पर नाकाबंदी कर चौकिंग की तभी कुछ ही देर में मुखबिर के बताये हुलिया जैसी एक मो. सा. स्प्लेण्डर नंबर MP06 ZA 8923 की आती हुई दिखी, जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे और वे एक प्लास्टिक की बोरी रखे हुये थे आरोपी पुलिस को देखकर वापस मो.सा. मोडकर पीछे की तरफ भागने लगे जिन्हें 1 हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की चैकिंग की गई तो उनके कब्जे से 02 अधिया देशी 315 बोर, 9 देशी कट्टा 315 बोर एवं 11 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के एक प्लास्टिक के कट्टे से बरामद किये गये । उक्त हथियारों के संबंध में जब आरोपियों से लायसेंस चाहा गया तो नहीं होना बताया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य चारा 25.27 आर्म्स एक्त के तहत दण्डनीय होने से उक्त अवैध हथियारों को तत्काल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्त जन
सराहनीय योगदान :-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला मय स्टॉफ सउनि कमलेश कुमार, सउनि एम एल गौर, प्रजार 148 राजकुमार सिंह, आर 162 ब्रजकिशोर, आर 182 भीकम सिंह, आर. 729 सतेन्द्र सिंह, आर 954 गजेन्द्र लोधी, आर. 413 विवेक सिंह जादौन एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अभिषेक जादौन ( प्रभारी सायबर) मय टीम उनि विवेक शर्मा, प्र.आर. 456 सुदेश कुमार, आर 1018 रामकिशन सिंह आर 167 कुलदीप सिंह आर 886 शैलेन्द्र सिंह, आर 1058 प्रशान्त शर्मा, आर 551 राहुल कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।




