No Slide Found In Slider.
देश

मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में सांसद, विधायक ने लोगों को शपथ दिलाई, कलेक्टर सहित कई अधिकारी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

जिला पंचायत भिण्ड में हुआ मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम।

सांसद , विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित लोगो को शपथ दिलाई।

भिण्ड 13 सितम्बर 2023/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला भिण्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में सांसद संध्या सुमन राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, ने शपथ ली और उपस्थित लोगो को शपथ दिलाई।

जिला शिक्षा अधिकारी हरीभुवन सिंह तोमर एवं अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में अमृत कलश यात्रा का सांसद, जिला पंचायत अधक्ष्य एवं विधायक द्वारा अमृत कलश में माटी-चावल-पुष्प डालकर शुभारंभ किया गया।
अभियान की शुरुआत करते हुए माननीय सांसद महोदया की अध्यक्षता में सभी ने पंच प्रण की शपथ लिया और प्रण लिया कि सभी देश को विक्षित करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।
अभियान में नेहरू युवा केंद्र भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के सहित रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भारती, कीर्ति तिवारी, आशुतोष शर्मा, अंकित दुबे, जनसेवा मित्र पल्लवी, हेमलता और प्रियंका मौजूद रहे। साथ ही भीम नगर युवा मंडल से सुनील कौशल, नीरज गर्ग एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

a

Related Articles

Back to top button