एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस ने अवैध शराब की 29 पेटी सहित आरोपी को पकड़ा।

एसपी के निर्देशन में पुलिस ने अवैध शराब की 29 पेटी सहित आरोपी को पकड़ा।
थाना बागचीनी पुलिस द्वारा अवैध शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 29 पेटी 30 क्वाटर देशी शराब कीमती करीबन 97300 /- रुपये की जप्त कर कार्यवाही की गई ।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में एवं रवि सोनेर, प्रभारी एसडीओपी जौरा के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 15.09.23 को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना बागचोनी पुलिस ग्राम चचिहा पहुंची, ग्राम चचिहा में आरोपी के घर की तलाशी के दौरान अवैध रुप से बिक्री करने के लिये रखी गई 12 पेटी 30 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा व 17 पेटी देशी लाल मशाला की रखा मिली, प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर इस प्रकार कुल 1480 क्वाटर (कुल मात्रा 264.4 बल्क लीटर) जिनकी कुल कीमत 97300/- रुपये को जप्त की गई। उक्त आरोपी से शराब रखने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर वैध लायसेन्स नहीं होने से आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की परिधि के अंतर्गत पाये जाने से रूबरू पंचान अवैध शराब जप्त कर पुलिस कब्जे लिया जाकर जमा मालखाना की गई वापसी पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान : निरी. भूमिका दुबे, थाना प्रभारी बागचीनी, उनि अभिषेक जादौन प्रभारी सायबर सेल, उनि विवेक शर्मा, उनि एन.के. गोरसिया, प्रआर 832 अवनीश यादव प्रआर 880 सिरदीप सिह आर 1253 मानवेन्द्र आर. 1339 वीनेश सिह, आर 365 ब्रजेश उच्चारिया एवं सायबर टीम से आर 1018 रामकिशन जादौन, आर. 1058 प्रशांत डण्डौतिया एवं आर. 167 कुलदीप भदौरिया।



