No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खदान पर नहाने गए युवक की गहरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत

गोहद। गोहद चौराहा थाना अंतर्गत माता का पुरा स्थित खदान पर नहा रहे एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। यह युवक चार दिन पहले अपनी ससुराल गोहद आया था।
जानकारी के अनुसार मृतक कासिम खान पुत्र बॉस अली उम्र 24 वर्ष निवासी गोरमी शनिवार की दोपहर 12 बजेे माता के पुरा गोहद स्थित खदान पर गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए उतरा था। मृतक कासिम यहां चार दिन पहले अपनी ससुराल में आया था। इसी दौरान वह नहाने के लिए खदान के एक बडे पानी से भरे गड्ढे में उतर गया। जहां गड्ढे में पडे पत्थरों से सिर टकराने की वजह से चोट लगी और वह बेहोस हो गया तथा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके दोस्तों ने काफी समय तक ढूंढा, तब उसका शव मिला। मौके पर चौराहा पुलिस एएसआई कल्याण सिंह यादव, मानसिंह तोमर, तिलक सिंह तोमर तथा पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस मृतक के शव को गोहद हॉस्पिटल ले गई जहां उसका अंत परीक्षण कराया गया। मृतक दो भाई थे और मृतक अपने पीछे पत्नी रामतमन्ना, पुत्र अल्ताफ 1.5 वर्ष व एक पुत्री रौनक उम्र 2.5 वर्ष छोड गया है।

a

Related Articles

Back to top button