स्वीप गतिविधि के तहत् मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित,नुक्कड़ नाटक के माध्य मतदान संबंधी जानकारी दी जा रही है।

स्वीप गतिविधि के तहत् मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
नुक्कड़ नाटक के माध्य मतदान संबंधी जानकारी दी जा रही है।
भिण्ड 17 सितम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भिण्ड जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत स्वीप गतिविधि संचालित की जा रही हैं।जिले में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के तहत् मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किये जाने का कार्य किया जा रहा है।विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत चरणबद्ध तरीके से नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
शासकीय अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, महिला परिचर्चा, हस्ताक्षर अभियान, मेलों व हाट बाजार में जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित स्टीकर एवं पैम्प्लेट के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने का कार्य करते हुए बताया जा रहा है की लोकतंत्र के पर्व को मानने के लिए मतदान अवश्य करें और अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।




