No Slide Found In Slider.
दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जूता-चप्पल की दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान स्वाहा

भिण्ड। जिले के आलमपुर बाजार में स्थित जूता चप्पल की दुकान में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार में दुकान मालिक डालचंद महाजन गुरुवार की रात आठ बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गय। शुक्रवार की सुबह जब वह घूमने के लिए घर से निकले, तो अपनी दुकान से धुआं निकलता देखा तो वह तत्काल दुकान की चाबी लेकर पहुंचे और दुकान खोल कर देखी तो उसके अंदर रखा लगभग एक लाख 30 हजार रुपए का सामान और 20 हजार कीमत का इन्वर्टर व बैटरी पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। फिर आस-पास के दुकानदारों की मदद से उन्होंने आग बुझाई, मगर तब तक सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। दुकान मालिक डालचंद महाजन ने पुलिस को दिए आवेदन में किसी पर शक जाहिर न करते हुए शॉर्ट सर्किट मुख्य कारण बताया। आलमपुर थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

a

Related Articles

Back to top button