No Slide Found In Slider.
व्यापार

जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर 170 करोड़ के ऋण एवं  औधोगिक नवीन इकाईयों का भूमिपूजन/लोकार्पण हुआ।

जिला स्तरीय रोजगार दिवस पर 170 करोड़ के ऋण एवं  औधोगिक नवीन इकाईयों का भूमिपूजन/लोकार्पण हुआ।

भिण्ड 22 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ऑनलाइन उद्बोधन को कार्यकम में सभी उपस्थिति प्रतिभागियों ने सुना और देखा। साथ ही जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत हितग्राहियों के ऋण एवं औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली भूमि पूजन लोकार्पण, हुआ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर लगभग 170 करोड़ के ऋण वितरण 25 नवीन इकाईयों को भी लोकार्पण/भूमि पूजन किया गया जिसमें लगभग 1114 रोजगार सृजन होगा साथ ही 18334 को रोजगार स्वरोजगार प्राप्त हुआ।
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज बघेल, मुख्य अतिथि गुड्डन शशिकान्त भारद्वाज, सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति, जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि भानू सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, भिण्ड आदि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू भदौरिया द्वारा संबोधित करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के लिये पूर्ण रूप से समर्पित है। सभी विभाग सहयोग करने हेतु सदैव तत्पर हैं इसलिये आप शासन की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करें। सफल उद्यमी श्री शशिकान्त भारद्वाज ने अनुभव को साझा करते हुये कहा कि उद्यम स्थापित करके हम कई लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं। रोजगार उपलब्ध कराना शासन के साथ-साथ एक सफल उद्यमी की भी जिम्मेदारी है। इसलिये अधिक से अधिक लोगों को नवीन उद्यम स्थापित कर आर्थिक स्थिति को सुद्रण कर सकतें है साथ ही हम अपने प्रदेश के युवाओं के लिये भी रोजगार का सृजन करते हैं।
लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह द्वारा वित्तीय प्रगति प्रतिवेदन समस्त अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक, अमित शर्मा द्वारा मालनपुर में स्थापित होने जा रही नवीन इकाईयों पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक, बी.एल. मरकाम द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी हितग्राहियों को जानकारी प्रदाय की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया।

a

Related Articles

Back to top button