प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को लेकर खास खबर।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र आमंत्रित।
योजना हेतु लाभान्वित हितग्राही की आयु 18 वर्ष होना आवश्यक।
प्रशिक्षण के दौरान हितग्राही को इन्सेन्टिव के रूप में मिलेगा टूल किट।
भिण्ड 18 दिसम्बर 2023/महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड ने बताया कि कारीगरों एवं शिल्पकारों को कौशल उन्नयन प्रदान करने, आधुनिक उपकरणों की सहायता प्रदान करने एवं कोलेट्रल सिक्योरिटी मुक्त ऋण प्रदान करने हेतु केन्द्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि योजना हेतु लाभान्वित हितग्राही की आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है तथा लाभार्थी को संबंधित पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में कारीगर या शिल्पकार के रूप में कार्यरत होना आवश्यक है।
पात्र हितग्राहियों को 5 से 7 दिवस का बुनियादी प्रशिक्षण शासन के व्यय पर निःशुल्क प्रदान किया जायेगा तथा प्रशिक्षण के दौरान हितग्राही को रू. 15000/- के टूल किट इन्सेन्टिव के रूप में प्रदाय किये जायेंगे।
इच्छुक हितग्राहियों को 15 दिवस का उन्न प्रशिक्षण शासकीय व्यय पर प्रदान किया जायेगा तथा रू.500/- प्रतिदिवस शिष्यावृत्ति के रूप में प्रदान किये जायेंगे। आवेदक को प्रथम चरण में रू. 1 लाख तथा द्वितीय चरण रू. 2 लाख का कोलेट्रल मुक्त ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदान किया जायेगा।
आवेदन हेतु आवेदक का वैध आधार कार्ड होना अनिवार्य है। हितग्राही https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।




