No Slide Found In Slider.
Breaking Newsधर्म

“मुख्यमंत्री तीर्थ योजना” 16 फरवरी को जाने वाली तीर्थ यात्रा के लिए बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की खास खबर।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत श्री जगन्नाथपुरी यात्रा।
16 फरवरी से 21 फरवरी तक
आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी,भिण्ड 06 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत श्री जगन्नाथपुरी यात्रा भिण्ड जिले के लिए 16 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक आयोजित की जावेगी। श्री जगन्नाथपुरी यात्रा में भिण्ड जिले के निवासियों /60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो आयकर दाता नही है उक्त तीर्थ दर्शन योजना का लाभ एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक ही बाद दिया जावेगा, यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा पूर्व में यात्रा में सम्मिलित होना प्रमाणित होता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। भिण्ड जिले के लिए श्री जगन्नाथपुरी यात्रा हेतु संबंधित विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों में आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 05 फरवरी 2023 नियत की गई है ।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, गोहद, मेहगांव, लहार, अटेर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भिण्ड, गोहद, मेहगांव, गोरमी, अटेर, रौन, मिहोना, फूप, लहार, दबोह, आलमपुर एवं समस्त तहसीलदार भिण्ड, गोहद, मेहगांव, अटेर, गोरमी, लहार, रोन, मिहोना, मौ को पत्र जारी कर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत श्री जगन्नाथपुरी यात्रा 16 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई है इस संबंध में दिषा निर्देश जारी कर दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत म०प्र० के निवासियों जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नही है को प्रदेश/ प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकपिल्पत की गई है। उक्त तीर्थ दर्शन योजना का लाभ एक व्यक्ति को जीवनकाल में एक ही बार दिया जावेगा। भिण्ड जिले के लिए श्री जगन्नाथपुरी यात्रा 16 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई है । यदि जिले में निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा । निर्धारित कोटे से 10 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की पृथक से प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी । किसी कारण से कतिपय तीर्थयात्री यात्रा में जाने में असमर्थ रहते है तो ऐसी स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अनुक्रम अनुसार तीर्थयात्रियों को यात्रा पर भेजा जायेगा । समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत यात्रा का अपने अपने क्षेत्र में पर्याप्त प्रचार प्रसार करें ।
तीर्थ यात्रा के फार्म जिले के समस्त विकासखण्डो एवं नगरीय निकायों से वितरित किये जायेगे एवं गहन परीक्षण पश्चात जमा किये जाये। आवेदन फार्म दो प्रतियों लिये जावे, जिसमें पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो यदि पति पत्नी साथ-साथ जा रहे तो दो आवेदन पत्रों पर उपर दोनों के फोटो साथ-साथ अवश्य होना चाहिए । आवेदन पत्र में पति पत्नी साथ जा रहे है तो लिखा होना चाहिए एवं सूची बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जावे कि पति के नाम सामने ही पत्नी का नाम हो । आवेदन पत्र / आधार कार्ड / राशनकार्ड /बोटरकार्ड/ परिचयपत्र की मूल प्रति दिखाकर आवेदन संबंधित कार्यालय में ही जमा किये जावेंगे एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से रखे । आवेदन अनिवार्यरूप से 05 फरवरी 2023 तक प्राप्त कर हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी अनिवार्यतः जमा कराना सुनिश्चित करें ।

a

Related Articles

Back to top button