21 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में जमा होंगे पांचों विधानसभा के नामांकन पत्र।

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 21 अक्टूबर 2023 से नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में जमा होंगे।कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में विधानसभा प्रत्याशी के नामांकन पत्र जमा करने हेतु पांचों विधान सभा के रिटर्निंग अधिकारी के लिए अलग-अलग कोर्ट रूम बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र-9 अटेर के लिए कक्ष क्रमांक 104 प्रथम तल, विधानसभा क्षेत्र-10 भिण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भिण्ड प्रथम तल, विधानसभा क्षेत्र-11 लहार के लिए डी.पी.सी. कार्यालय द्वितीय तल, विधानसभा क्षेत्र-12 मेहगांव के लिए अपर कलेक्टर कार्यालय प्रथम तल, विधानसभा क्षेत्र-13 गोहद के लिए जिला दण्डाधिकारी न्यायालय कक्ष क्रमांक 102 प्रथम तल बनाए गए हैं। इन्हीं कोर्ट रूम में संबंधित विधान सभा के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा कराए जायेंगे।विधानसभाओं के अभ्यर्थी अपनी विधानसभा अंतर्गत अनुविभागीय कार्यालय से या कलेक्ट्रेट परिसर से विधान सभा प्रत्याशी के लिए नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।




