ताजा ख़बरें
17 को होने वाली राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने एसपी को लिखा पत्र।

17 को होने वाली राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने एसपी को लिखा पत्र।
भिण्ड 14 दिसम्बर 2023/
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 17 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिये जहॉ आवश्यक हो पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के विभिन्न होटलो, रेस्टोरेटो, लॉज, धर्मशाला आदि पर निगरानी रखने, जिला कोषालय से परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने, परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए उडनदस्ता गठन करने, परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस बल की उपलब्धता रखने एवं परीक्षा उपरांत जिला कोषालय से परीक्षा सामग्री इन्दौर ले जाने के लिए वाहन के साथ 1/4 का गार्ड उपलब्ध आदि की पुलिस बल की व्यवस्था करने को कहा है।




