ताजा ख़बरें
कलेक्टर के निर्देशन में डेरियों से दूध की जांच के लिए सेंपल लिए गए।

कलेक्टर के निर्देशन में डेरियों से दूध की जांच के लिए सेंपल लिए गए।
भिण्ड /कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ग्राम अकोडा स्थित बृजेश बघेल की डेयरी, ग्राम सुल्तान सिंह का पुरा स्थित अमन डेयरी एवं ग्राम ऊमरी स्थित ओम सांईराम मिल्क चिलिंग सेंटर पर नमूना कार्यवाही कर दूध, घी के पांच नमूने लिए गए। इसके साथ ही नमूनों को जांच के लिए भेजा गया।
कार्यवाही दल में कु. रेखा सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड रीना बंसल उपस्थित रहे।




