ताजा ख़बरें
खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो शासकीय स्कूलों से मिड डे मील एवं एक डेयरी से घी का नमूना लिया।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा एफएसएसएआई की 43 वीं केंद्रीय सलाहकार समिति एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा म.प्र. द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत् मिड डे मील के नमूने सीएम राईज शासकीय उच्चतर मा.वि. क्र.-2 एवं शास.मा.वि. भीम नगर से आटा, फोर्टीफाइड राइस, दाल एवं सरसों तेल के नमूने लिए गए एवं अनुराधा डेयरी किरार कॉलोनी भिण्ड से घी का नमूना जांच हेतु लिया गया।