No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।

समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम राजकुमार खत्री, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने विभागीय योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से समीक्षा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, उर्वरक वितरण की जानकारी, प्राकृतिक खेती, मत्स्य बीज उत्पादन लक्ष्य एवं उपलब्धि, पीआईयू के कार्य, सेतु निर्माण कार्य, सीएम राइज स्कूल सहित अन्य विभागीय योजनाओं और विभागीय गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर कहा कि सभी विभाग प्रमुख लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल म०प्र० भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूलध्हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर परीक्षा को सफलता पूर्वक संपादित कराने हेतु प्राप्त गाइडलाइन एवं दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button