ताजा ख़बरें
पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के प्रचार-प्रसार और जल संरक्षण के महत्व के उद्देश्य से गांव-गांव निकाली गई रैली।

नदी जोड़ो परियोजना अंतर्गत जल संसाधन विभाग भिण्ड द्वारा जिले में पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के प्रचार-प्रसार और जल संरक्षण के महत्व के उद्देश्य से आज ग्राम उदोतपुरा, मुड़ियाखेरा, जरपुरा, कुरथरा, मेघपुरा, चाचर, चिलोंगा, रमा, जौरीअहीर, फूप सहित विभिन्न स्थानों पर रैली के माध्यम से नागरिकों व कृषकों को परियोजना के माध्यम से होने वाले लाभ तथा जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया।




