डिप्टी कलेक्टर की अनोखी पहल, शिक्षा पर जोर देते हुए निजी कोचिंग संस्थान पहुंचकर छात्रों की लगाई पाठशाला और पढ़ाया पाठ।।

भिंड डिप्टी कलेक्टर विकास कैमूर ने आते ही शिक्षा पर जोर देना प्रारंभ कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर ने शुक्रवार को ऊमरी संजीव भैया इंस्टिट्यूट पर जाकर बच्चों को बताया कि हमेशा अपने लक्ष्य को बनाकर ही तैयारी करें, अगर आपने अभी तक कोई लक्ष्य नहीं बनाया है तो आप जल्द ही अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें, ताकि आप उस पर निरंतर काम कर सकें। उन्होंने बताया कि जो बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं वह समय को ज्यादा व्यर्थ ना करें, ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को दें। मध्य प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे छात्रों को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल पर भी ध्यान दें, छोटे बच्चों को भी बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेते रहें ट्यूशन डायरेक्टर संजीव कुमार, शिक्षक विवेक सर ,शिक्षक आशीष तिवारी ,शीलू कुमार ,आरती, विशाखा, पलक, डोली ,रिंकू अमित ,रजत ,गुनगुन एवं सभी छात्र उपस्थित रहे




