शिक्षा
भिंड शासकीय अशासकीय विद्यालयों में कलेक्टर ने किया चार दिवसीय अवकाश घोषित।

भिंड शासकीय अशासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की 4 से 7 जनवरी तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी।
भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने स्थानीय परिस्थिति, शीतकाल सर्दी का अत्यधिक प्रकोप होने, अधिक कौहरा होने के कारण शीतलहर के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट को देखते हुए जिले अन्तर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्रा० / मा० विद्यालयों में 04 जनवरी 2023 से 07 जनवरी 2023 तक का विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया गया है।




