रावतपुरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

रावतपुरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
भिंड एसपी डॉ असित यादव, एडिशनल एसपी संजीव पाठक, के निर्देशन तथा एस.डी.ओ. पी. लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावतपुरा उनि रामशरण शर्मा व उनकी टीम द्वारा मात्र 24 घंटे के अंदर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाला के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
फरियादिया ने रावतपुरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी रंजिश पर में मेरे ही गाँव का आरोपी अपने हाथ में कट्टा लेकर मेरे घर के अंदर घुस आया और माँ वहिन की गंदी गंदी गालियाँ दने लगा एवं मेरे पति की मारपीट कर आरोपी ने अपनी कमर से कट्टा निकाल कर हवा में चला दिया। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र 08/24 धारा 452,190,323,294,506,336 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के मेमो पर से धटना में प्रयुक्त आलाजर्व एक देशी 315 बोर का कट्टा एव। जिन्दा राउण्ड, एक खाली खोखा जप्त कर प्रकरण में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट इजाफा की गई।
सराहनीय भूमिका उनि रामशरण शर्मा, प्रआर 25 मयंक भदौरिया, प्रआर 641 कमलेश कुमार आर. 1321 रविन्द्र सिहं राजपूत, आर.941 रोहित यादव, आर.944 सूरज खरे, आर 38 नीरज, आर 199 संजय दुवे, आर 162 चरन सिह, आर 410 गजेन्द्र यादव, आर 89 राहुल सिकरवार आदि की सराहनीय भूमिका रही ।


