पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला पति ही निकला पत्नी का हत्यारा।

पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला पति ही निकला पत्नी का हत्यारा।
12 दिन पूर्व गुम हुई महिला सोनी का शव क्वांरी नदी में मिला।
नदी घुमाने की कहकर पत्नि को ले गया, नदी पर दे दिया धक्का।
शव उतराने पर नदी के किनारे ही दफना कर हो गया था बेफिकर।
पुलिस ने किया अंधेकत्ल का हुआ खुलासा।
घटना में पांच आरोपियों में से तीन आरोपी गिरफ्तार।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन, सीएसपी अरूण उइके के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य एवं उनकी पुलिस टीम ने अंधे कत्ल का खुलासा कर पांच आरोपीयों में से तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार।
*गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने वाला पति ही निकला पत्नी का हत्यारा!*
मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के सिमराव गांव का है सगरा गांव की सोनी राजावत की शादी सिमराव गांव के उदयभान तोमर के साथ हुई थी, मायके पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि उदयभान तोमर उनकी बेटी सोनी को ना चाहते हुए किसी और को चाहता था और दहेज को लेकर भी आए दिन परेशान करता रहता था, इसलिए अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी, उसके बाद उदयभान तोमर ने 25 सितंबर को देहात थाना पंहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 सितंबर की रात उसकी पत्नि सोनी राजावत बिना बताये कहीं चली गयी है। जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। उक्त मामले को पुलिस द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर मृतिका के परिजनों से बारीकी से पूछताछ की गयी तो मामला संन्देहास्पद लगा। पुलिस द्वारा मृत्तिका के मायके पक्ष बालों से पूछताछ कर
कथन लिये गये तो बताया कि लडकी के ससुराल वाले आये दिन लड़की के साथ दहेज के लिये मारपीट व गाली गलौज करते है।
*पुलिस की शख्ति के बाद कबूला गुनाह !* मृतिका सोनी के पति उदयभान तोमर से जब बारीकी से पूछताछ की तो वह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा फिर उसने बताया कि 24 सितंबर को वो अपने गांव सिमराव में अपने घर के बाहर सो रहा था रात्रि में उसे सन्देह हुआ कि उसकी पत्नि
किसी से बात करती है और उसने पत्नि सोनी से पूछा कि वह कौन व्यक्ति है जिससे तुम बात करती हो तो पत्नि सोनी ने बताने से मना कर दिया तब उसने अपने दोनों भाई, मां व पिता को बुला लिया और सारी बात बताई फिर सबने मिलकर सोनी की मारपीट की और सब लोग घर के बाहर आ गये। फिर उससे घरवालों ने कहा कि तू सोनी को बहला फुसलाकर पुल पर
ले जा और इसे नदी में ढक्का दे देना, घर वालों के बताए अनुसार सोनी का पति उदयभान तोमर बहला फुसलाकर पुल पर घूमने के लिये ले गया और सोनी को पुल पर से क्वारी नदी में फैक दिया और उसने अपने ससुर को फोन लगाकर बताया कि सोनी बिना बताये
कहीं चली गई है फिर थाना देहात में स्वयं ही अपने घरवालों के कहने पर सोनी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट की थी,उसके बाद उदयभान तोमर ने पुलिस को गुमराह करने के लिये झूटा बयान दिया था इसलिए वो डर गया था कि कही उसकी पत्नि सोनी का शव पुलिस को मिल ना जाये, उसके बाद उदयभान तोमर क्वारी नदी के किनारे किनारे अपनी पत्नि सोनी का शव दूड़ता रहा और 2 अक्टूबर को परसोना गांव के पास क्वारी नदी के कछार में उदयभान तोमर को कीचड़ से लत पत छत विछत एक लाश मिली जिसको उसने ध्यान से देखा तो वह उसकी पत्नि सोनी की लाश थी उसके गले में वहीं मंगल सूत्र था जो उदयभान तोमर ने उसे दिया था उदयभान तोमर ने अपनी पत्नि के शव को नदी के किनारे कछार में छिपा कर झाड से ढक दिया था और उसके गले से मंगल सूत्र निकालकर वहीं झाडियों में फैक दिया था। जांच के दौराने मृतिका के पति के द्वारा बताये गये स्थान से शव को जमीन से निकाला गया व पोस्ट मार्टम कराया गया। प्रकरण के पांच आरोपीगणों में से मृतिका का पति सहित तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया।
*अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस गिरफ्त में आ ही जाता है!* कहते हैं आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो वह हर जुर्म के पीछे कोई ना कोई सुराग छोड़ ही देता है और कानून के हाथों से बच नहीं पता, वही उदयभान तोमर के साथ हुआ उसने बड़ी चालाकी से अपनी पत्नी को कुंवारी नदी में धकेल दिया और स्वयं पुलिस थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने 12 दिन बाद अंधे कत्ल का खुलासा कर ही दिया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।


