सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी गई 7 बाइक सहित बाइक चोर को पकड़ा।

सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी गई 7 बाइक सहित चोर को पकड़ा।
भिंड एसपी डॉ असित यादव, एडिशनल एसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं सीएसपी अरुण उईके के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण चौहान ने बाइक चोर को 7 बाइक सहित आरोपी को पकड़ा है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते दिनो से लगातार मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण चौहान के द्वारा टीम बनाई गई जिसके द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद की 07 मोटर साइकिले ।
दिनांक 20.03.2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति निराला रंग विहार मंच के पास मेला ग्राउण्ड भिण्ड में 10 हजार रूपये में मोटर साइकिल खरीदने बेचने की बात कर रहा है उक्त मुखविर सूचना पर से उक्त व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित पकडकर वैध दस्तावेज चाहे गये तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर संदेह होने पर पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 17.03.2024 को एसबीआई मेन ब्रांच के सामने से चोरी करना स्वीकार किया जो थाना सिटी कोतवाली भिण्ड के अपराध क्रमांक 175/24 धारा 379 भादवि का मशरूका होने से आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अन्य अपराधो मे पूछताछ करने पर उक्त चोर के द्वारा विभिन्न दिनांक व समय मे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अमन भदौरिया निवासी कुशवाह कॉलोनी भिण्ड के घर से, दयाल मैरिज गार्डन भिण्ड, खाटू श्याम मैरिज गार्डन, एसबीआई मैन ब्रांच की पार्किंग, जिला अस्पताल परिसर से एवं अवधेश भदौरिया निवासी भदावर कॉलोनी भिण्ड के घर के सामने से विभिन्न मॉडल की मोटर साइकिले चोरी करके अपने घर मे छुपाकर रखना वताया जिसकी निशादेही पर उसके घर से अन्य चोरी की गई 06 मोटर साइकिले बरामद की जो थाना सिटी कोतवाली के मोटर साइकिल चोरी के अपराध क्रमांक 307/22,110/24,159/24,174/24,178/24 व 179/24 में वांछित मशरूका होना पाया जाने से सभी मोटर साइकिलो को जप्त कर करीवन 05 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
निरी प्रवीण सिंह चौहान, उनि देवीदीन अनुरागी, प्रआर. 331 जितेन्द्र सिंह यादव, प्रआर.332 नीरज सिंह, प्रआर. 603 रवि सिंह, प्रआर, 190 सुनील कुमार, प्रआर.527 रमाकांत शर्मा, प्रआर. 1076 जितेन्द्र सिंह, आर.309 अभिषेक यादव, आर.72 शिवम तोमर, आर. 121 अनिल भदौरिया, आर. 1344 सुधीर शर्मा, आर. 1262 प्रशांत भारद्वाज, आर. 1055 मोहित यादव, आर. 51 अनिल शर्मा की सराहनी भूमिका रही है।




