ताजा ख़बरें
गोहद में 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत।
गोहद में 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने तहसीलदार गोहद के प्रतिवेदन पर से ग्राम खुर्द में बेसली नदी में नहाते समय अनुज पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम खुर्द की मृत्यु हो जाने से मृतक की वैद्य वारिस मॉ माधवी पत्नी जितेन्द्र निवासी ग्राम खुर्द को राजस्व पुस्तक परिपत्र 06(04) पांच (1) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।




