77 लाख 78 हजार रुपए की चोरी का चंद घंटों में ही पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपीगणों को किया गिरफ्तार।

थाना रिठौराकलां पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा घटना घटित होने के 12 घण्टे के भीतर ही लगभग 77 लाख 78 हजार रुपये की चोरी की घटना का खुलासा कर चोरी गया संपूर्ण मशरूका बरामद कर 02 आरोपीगणां को किया गया गिरफ्तार।
घटना का संक्षित विवरण दिनांक 22.03.2024 को फरियादी भानू वाल्मीक निवासी ग्राम बडवारी थाना रिठौराकलों ने थाना हाजा पर उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि करीबन 10 दिन पहले उसने ग्राम बडवारी में स्थित अपनी 06 बीघा जमीन बेची थी और प्राप्त रकम करीब 77 लाख 78 हजार रुपये को अपने घर पर अलमारी के पीछे बैग में रख दिया था, यह कि दिनांक 21.03.2024 एवं 2203.24 की दरमियानी रात को अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर में घुसकर अलमारी के पीछे रखे हुए बैग व करीबन 77 लाख 78 हजार रुपये चोरी कर लिए गए हैं, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना रिठौराकलां पर अपराध क्रमांक 29/2024 अंतर्गत धारा 457. 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त चोरी की घटना में अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी, गिरफ्तारी एवं माल-मशरूका की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी रिठौराकलां को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर आदर्शकांत शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिठौराकलां द्वारा उक्त चोरी की घटना के आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर मामुर किए गए, एवं फरियादी से संदेहियों के संबंध में पूछताछ की जाकर सायबर सेल मुरैना स समन्वय स्थापित कर तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए। प्रकरण की विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों अनुसार स्वयं फरियादी भानू बाल्मीक की पुत्रवधु की उक्त घटना में संलिप्तता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा फरियादी की पुत्रवधु (संदेही) से हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो आरोपिया द्वारा अपने दूर से रिश्तेदार निवासी शेरपुर थाना एंडोरी भिण्ड के साथ अपने ही ससुराल में उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किया हुआ मशरूका उसके रिश्तेदार द्वारा ले जाया जाना बताया गया, आरोपिया के धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के मैमो के आधार पर प्रकरण के दूसरे आरोपी निवासी शेरपुर थाना एंडोरी जिला भिण्ड को उसके घर पर दचिश देकर गिरफ्तार किया गया, आरोपी द्वारा 21.03.24 एवं 22.03. 24 की दरमियानी रात प्रार्थी भानू वाल्मिकी नि. ग्राम बडवारी थाना रिठौरा कलाँ के घर पर चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर, चोरी किया हुआ मशरूका 77 लाख 78 हजार रुपये आरोपी के घर से घटना के 12 घण्टे के अंदर बरामद कर प्रकरण के 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
जप्त मशरूका चोरी की गई रकम करीबन 77 लाख 78 हजार रूपये।
सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में कार्यवाहक निरी. जितेन्द्र दोहरे थाना प्रभारी रिठौराकलीं, कार्यवाहक निरीक्षक दीपेन्द्र यादव प्रभारी सायबर सेल, उनि, अभिषेक जादौन सायबर सेल, उनि, मेघा सोनी, सउनि कमल दोहरे, प्र.आर. 19 अरुण सिंह, प्र.आर. 148 राजकुमार, प्र.आर.249 दिनेश सिंह, प्र. आर.392 सुबोध भटेले, प्र.आर.228 शिशुपाल सिंह, प्र.आर. सुदेश कुमार, आर. 1023 शेर सिंह, आर 1027 सोनेन्द्र सिंह, आर.223 अभिषेक सिंह, आर. 1077 सुरेन्द्र सिंह, आर. 1298 प्रदीप सिंह, आर. 1165 अनिल सिंह, आर.900, केशव सिंह, आर.664 इन्द्रजीत सिंह, आर. 1042 मुनिश्वर भदौरिया, म. आर. 1304 पूजा शर्मा, म.आर.3897 मीनू यादव थाना रिठौरा कलाँ आर.938 सतेन्द्र सिंह यादव, आर 839 रुपसिंह एसडीओपी कार्यालय बामौर का सराहनीय योगदान रहा।




