No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जगतगुरू के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अमन आश्रम में बैठ आज

भिण्ड। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ के आदेशानुसार आगामी 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवदुर्गा में गुरुजी के प्रवचन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु 13 अगस्त को अमन आश्रम ग्राम परा में सुबह नौ बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त गुरु भाई-बहनों, गणमान्य नागरिकों एवं धर्मप्रेमी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।

सभी डाकघरों में 25 रुपए में विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगा तिरंगा झण्डा

भिण्ड। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त डाकघरों में तिरंगा झण्डा विक्रय हेतु उपलब्ध है, जिसका मूल्य 25 रुपए प्रति झण्डा निर्धारित किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 13 से 15 अगस्त के बीच सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर झण्डा फहरा कर राष्ट्रीयता के भाव को जगाएं। जिले के सभी 250 से अधिक शहरी, नगरीय एवं ग्रामीण डाकघरों में केन्द्र सरकार निर्धारित दर पर झण्डा उपलब्ध करा रही है। सभी शासकीय, अद्र्ध शासकीय संस्थान, व्यक्तिक संस्थान, स्वशासी तथा एनजीओ डाकघरों के विक्रय केन्द्रों के माध्यम से झण्डा व्यक्तिक रूप से अथवा बल्क में क्रय कर सकते हैं।

a

Related Articles

Back to top button