पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए अवैध हथियारों के साथ आरोपियो को किया गिरफ्तार तथा चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद।

पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए अवैध हथियारों के साथ आरोपियो को किया गिरफ्तार तथा चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए उक्त चुनाव को निर्विघ्न व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, नकबजनी, डैकेती तथा अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।
इसी कम में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करीबन 4-5 लोग पावई रोड पैट्रोल पम्प के पीछे बम्बिया पर बैठे हुए है और रात्रि में सेमरपुरा मोड के पास पावई रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे। उक्त सूचना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी बरोही द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी बरोही एवं थाना मेहगांव की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पैट्रोल पम्प के पीछे बम्बिया के पास खेतो के रास्ते पहुँचे तो पाँच लोग बैठे हुए बातचीत कर रहे थे, कि पावई रोड पर बने पैट्रोल पम्प की बिकी एक डेढ लाख की होती है वहाँ चलकर डकैती डालते है बहुत पैसें मिलेंगें। इस पर से पुलिस टीम द्वारा 4 व्यक्तियों को घेराबन्दी कर पकड लिया गया तथा तलाशी लेने पर चारो व्यक्ति के पास से एक कार टाटा पंच न० एमपी 07 जेडके 8151, 02 देशी कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा राउण्ड, एक प्लास, दो टॉर्च, एक कटर, एक सब्बल और एक रस्सा बरामद कर थाना बरोही पर अपराध क० 49/24 धारा 399,400,402 भादवि, 25 (1-बी)ए आर्म्स एक्ट, 11/13 एमपीडीके एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में गिर० आरापियों से पूछताछ करने पर पावई रोड पैट्रोल पम्प पर डैकेती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया तथा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 30.03.2024 को लावन रोड से एक सोनालिका ट्रैक्टर नीले रंग मय ट्रॉली चोरी करना भी स्वीकार किया गया। जिसका थाना बरोही में अपराध कं० 48/24 धारा 379 भादवि कायम किया गया था। उक्त सोनालिका ट्रैक्टर न० एमपी30एए7698 मय ट्रॉली के बरामद किया गया।
बरामद मशरुका-
1. एक टाटा पंच कार क० एमपी 07 जेडके 8151 ।
2. सोनालिका ट्रैक्टर न० एमपी30एए7698 मय ट्रॉली। 3. 02 देशी कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा राउण्ड।
4. एक प्लास, दो टॉर्च, एक कटर, एक सब्बल और एक रस्सा। कुल बरामद माल-मशरुका की लगभग कीमत 8,00,000/- रुपये
सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी मेहगावं निरीक्षक आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, सउनि नरेश जादौन, प्रआर० 461 त्रिवेन्द्र सिहं, प्रआर० 122 मान सिंह, प्रआर० रामेश्वर शर्मा, प्रआर0 566 महेश कुमार, आर0 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 1096 अनिल, आर पदम रातव, आर रामखिलाडी, आर जयशंकर चौहान, आर0 955 सोनू तोमर, आर० ओमवीर, आर० अजीत सिकरवार, आर० अरविन्द रावत, आर० दीपक जैन, मआर0 596 रिंकी तोमर, आर०चा० गिर्राज शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




