No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुटखा विक्रेता/किराना व्यवसायी का प्रतिष्ठान किया सील, मेहगांव डेयरी से दूध का लिया नमूना।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुटखा विक्रेता/किराना व्यवसायी का प्रतिष्ठान किया सील, मेहगांव डेयरी से दूध का लिया नमूना।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल द्वारा आज ग्राम मौ, सेंवड़ा रोड़ स्थित विकास जैन किराना स्टोर से निरीक्षण के दौरान स्वीटी सुपारी, सेवन स्टार सुपारी एवं ब्लैक मावा चूना युक्त (तम्बाकू/गुटखा) के नमूने जांच हेतु लिए गए। विकास जैन बिना खाद्य लायसेंस के अपना कारोबार संचालित करते पाए जाने पर विकास जैन की दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही विकास किराना के सामने स्थित गुर्जर मार्केट मौ में राजश्री गुटखा का गोदाम भी संचालित था, मौके पर उक्त गोदाम एवं माल का मालिक उपस्थित नहीं हुआ। मौके पर पूछताछ करने पर उक्त गोदाम एवं राजश्री गुटखा का मालिक ग्वालियर के किसी गुप्ता का बताया गया है। काफी समय इंतजार करने पर गोदाम में रखे माल का मालिक उपस्थित नहीं होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा राजश्री गुटखा के गोदाम को सील बंद कर दिया गया। साथ ही मेहगांव स्थित गुरुकृपा डेयरी पर उपस्थित व्यक्ति राघवेन्द्र जादौन उर्फ रघु की डेयरी का निरीक्षण कर दूध के नमूने लिए गए।

a

Related Articles

Back to top button