लहार पुलिस की सराहनीय पहल, दो साल से अलग अलग रह रहे पति-पत्नी को फिर से कराया एक।

लहार पुलिस की सराहनीय पहल, दो साल से अलग अलग रह रहे पति-पत्नी को फिर से कराया एक।
2022 के हुई थी दोनो की शादी , शादी के 06 माह बाद ही दोनो के मध्य झगड़े और कलेश होने से दोनो एक दूसरे से अलग अलग रह रहे थे।महिला नेहा चौरसिया ग्राम मेहरा थाना लहार ने थाना लहार पर की थी पति की लिखित शिकायत।शिकायत पर लहार पुलिस ने महिला के पति रामशंकर उर्फ सतीश चौरसिया निवासी ग्राम बिलौआ जिला ग्वालियर को थाना लहार बुलवाकर पति पत्नी की काउंसलिंग कराई।
थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा सउनि प्रभा शंकर उपाध्याय प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह और महिला आरक्षक नसरीन बानो की टीम बना कर पति पत्नी को बैठाकर समझाया।03 से 4 घंटे की लंबी काउंसलिंग के बाद पति पत्नी फिर से खुशी खुशी एक हो गए और दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर फिर से नए दांपत्य जीवन की शुरूआत की ।नव युगल को एक कर आशीष के साथ किया थाने से विदा ।




