भिंड में भीषण गर्मी से निजात के लिए अनोखा उपाय, मंदिर में कराया हवन, मां से की विनती।

भिंड में भीषण गर्मी से निजात के लिए अनोखा उपाय, मंदिर में कराया हवन, मां से की विनती।
धूप, गूगल पंचमेवा इत्यादि हवन सामग्री से वातावरण होता है शुद्ध – हवन आचार्य।
देश प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है, गर्मी से न केवल मनुष्य बल्कि जीव जंतु भी बेहाल हैं, बात करें भिंड की तो तापमान 46 डिग्री से ऊपर चला जाने से लोग ही नहीं बल्कि पशु पक्षी, जानवर भी बेहाल नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिजली की कटौती एवं पीने के पानी का संकट भी लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं कुछ भक्तों ने गर्मी से निजात पाने के लिए अनोखा उपाय किया है, जिसमें बेरिहाई माता मंदिर लहरौली में हवन कराया है, हवन आचार्य पंडित बेटा लाल भारद्वाज ने बताया कि सनातन धर्म की दृष्टि के अलावा वैज्ञानिक दृष्टि से भी हवन के उपयोग में लाई जाने वाली धूप, गूगल पंचामृत इत्यादि सामग्री से वातावरण शुद्ध होता है और तापमान सामान्य रहने से लोगों को निश्चित ही राहत मिलेगी, वही भक्त वीरबहादुर ने बताया कि उन्होंने मंदिर परिसर में हवन कराने के साथ-साथ भीषण गर्मी में निजात दिलाने के लिए मां से विनती भी की है।




