वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर, उनकी बीरगाथा को किया याद।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर, उनकी बीरगाथा को किया याद।
भिंड : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर सर्किट हाउस स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि एक बार अकबर ने महाराणा प्रताप जी को प्रस्ताव भेजा कि मुगलों के सामने झुक जाओ, बदले में आधा राज्य मिल जाएगा, लेकिन महाराणा प्रताप ने इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप को दुनिया भर में वीर योद्धा और शौर्य के प्रतीक के तौर पर आज भी याद किया जाता है।
एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह उर्फ टंटी राजावत ने कहा कि भारत के शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए कभी भी अकबर के सामने नहीं झुके। उन्होंने कभी भी अधीनता स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप भले ही मेवाड़ में जन्मे, परंतु पूरा देश उनको नमन करता है।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील बाल्मीकि, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,बृजेंद्र सगरा,सौरव पुलक,विष्णु शर्मा,उमेश शर्मा,दीपक मिश्रा आकाश राठौड़ अजय वाल्मिकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।