No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

थाना अमायन पुलिस के द्वारा एसएसटी पाईन्ट धौर का सायना मोड पर चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा 1,50,000 रूपये किये जप्त ।

थाना अमायन पुलिस के द्वारा एसएसटी पाईन्ट धौरका सायना मोड पर चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा 1,50,000 रूपये किये जप्त ।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के के द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये सभी नाको पर सधन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा अनुभाग मेहगाँव के मार्गदर्शन में थाना अमायन बरासो के एसएसटी पाईंट पर एसएसटी टीम के प्रभारी स्कंद पाण्डेय कृषि उपज मण्डी अमायन तहसील मेहगाँव, प्रआर 597 सतेन्द्र सिंह भदौरिया थाना अमायन पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त चैकिंग की गई एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान चैक किया तो उसके पास एक थैला मिला जिसे खौलकर चैक किया तो उसमें 500, 200 व 100 रूपये के नोट मिले कुल रकम 1,50,000 रूपये जिनके संबंध में उक्त व्यक्ति से वैध प्रपत्र चाहे गये तो मौके पर संतुष्टि पूर्वक जबाब न देने से मौके पर उक्त राशि को जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार कर थाना अमायन एचसीएम को सुपुर्द की गई।

सराहनीय भूमिका-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि अजय सिंह यादव एवं एसएसटी टीम प्रभारी स्कंद पाण्डेय कृषि उपज मण्डी अमायन एवं प्रआर 597 सतेन्द्र सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button