No Slide Found In Slider.
देश

प्रथ्वी दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सुप्रयास ने आयोजित की भाषण प्रतियोगिता।

पृथ्वी दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सुप्रयास ने आयोजित की भाषण प्रतियोगिता।
सामाजिक संस्था सुप्रयास द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.१, भिण्ड मैं युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विषय संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास उद्देश्य क्रमांक 13 को ध्यान में रखते हुए जलवायु परिवर्तन के लिए तत्काल करने योग्य कार्य एवं उपाय रखा गया। कार्यक्रम में साथ छात्र एवं नौ छात्राओं ने भाग लिया। अंशिका मिश्रा प्रथम, शिवांश शर्मा द्वितीय,
छाया राजावत तृतीय, तथा विपिन राजावत को चतुर्थ सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।
प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र अंशिका मिश्रा ने कहा कि हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य जलवायु संकट व पर्यावरणीय समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित करना है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय मानव जाति के लिए संकट से भरा हो सकता है।कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की प्रतिक्रिया स्वरुप, विस्कोंसिन से एक अमेरिकी सीनेटर, जेराल्ड नेल्सन ने एक पर्यावरणी शिक्षण, या पृथ्वी दिवस की शुरुआत की थी, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने के लिए यह आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम में सतेंद्र सिंह भदौरिया,यतीन्द्र शर्मा,राघवेंद्र शर्मा, भारत सिंह,मधु शर्मा, सुनीता गौतम,गौरव गर्ग सहित उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राएं एवम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button