ताजा ख़बरें
डाक मतपत्र से मतदान/ईडीसी की सुविधा प्रदान करने हेतु तिथियां निर्धारित।

डाक मतपत्र से मतदान/ईडीसी की सुविधा प्रदान करने हेतु तिथियां निर्धारित।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत शासकीय कर्मचारियों के द्वारा डाक मतपत्र से मतदान/ईडीसी प्रदाय हेतु सुविधा का संचालन किया जाना है। जिसके लिए तिथियां विनिश्चित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर पर सुविधा केद्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं एवं विधानसभा सेगमेंट स्तर पर संबंधित एआरओ कार्यालय विधानसभा सेगमेंट समस्त पर 23 अप्रैल से 5 मई 2024 तक एवं मतदान दल प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण दिनांक को तथा सामग्री वितरण स्थल पर 6 मई 2024 को मतदान सुविधा प्रदान की गई है।




