315 बोर के 9 देसी कट्टे सहित स्थाई वारंटी आरोपी को बामौर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना बामौर पुलिस मुरैना द्वारा अवैध हथियार के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 315 बोर के 09 देशी कट्टे, 315 बोर के 02 जिन्दा राउण्ड, सहित (स्थायी वारंटी) आरोपी को किया गिरफ्तार।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार निर्माताओं एवं तस्करों, अवैध शराब-मादक पदार्थों का निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे) एसडीओपी बामौर के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया थाना प्रभारी बामौर द्वारा अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक दिनांक 24.04.24 को थाना बामौर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विजयपुरा मोड फैक्ट्री एरिया बामौर एबीरोड बामौर से एक व्यक्ति बडी संख्या में अवैध हथियार तस्करी हेतु ले जाने की फिराख में खडा हुआ है, मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बामौर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर तलाश की गई तो एक व्यक्ति हाथ में एक प्लास्टिक की हरे रंग की बोरी लिए हुए खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा और प्लास्टिक की हरे रंग की बोरी की तलाशी ली तो उसके अंदर 315 बोर के 9 देशी कट्टे तथा 02 जिन्दा राउण्ड रखे मिले जिनके संबंध में वैध लायसेंस चाहने पर लायसेंस न होना बताया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त अवैध हथियारों एवं राउण्डों को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/24 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। यह कि उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बामौर के अपराधों में माननीय न्यायालय मुरैना द्वारा प्रकरण क्रमांक 2113/13, 2114/13, 2116/13, 2116/17 में 04 स्थाई वारंट भी जारी किए गए थे, जो तामीली हेतु लंबित थे। आरोपी के विरूद्ध अन्य थानों में भी वारंट लंबित हैं जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं आरोपी से उक्त अवैध कट्टे व राउण्ड लाने ले जाने के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूकाः- 315 बोर के 9 देशी कट्टे तथा 02 जिन्दा राउण्ड कीमती करीबन 37000 /- रूपये।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया थाना प्रभारी बामौर, उनि यशपाल बरौनिया, सउनि मुन्नालाल गौर, प्रआर 194 गजेन्द्र सिंह, प्रआर 1012 दामोदर सिंह, आर 182 भीकम सिंह, आर. 1281 शिवुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




