कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भिंड बसपा प्रत्याशी ने थाने में दिया आवेदन,रिटर्निंग ऑफिसर से भी जीतू पटवारी के खिलाफ देवाशीष जरारिया ने की शिकायत।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भिंड बसपा प्रत्याशी ने थाने में दिया आवेदन,रिटर्निंग ऑफिसर से भी जीतू पटवारी के खिलाफ देवाशीष जरारिया ने की शिकायत।
भिंड में 7 मई को होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों का तूफानी जनसंपर्क शुरू। एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी करते नजर आ रहे नेता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भिंड दतिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्रमांक 2 एवं गोहद चौराहा थाने में शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि जीतू पटवारी के द्वारा उन्हें बिकाऊ बताकर उनके खिलाफ झूठा दुष्प्रचार एवं मतदाताओं को भ्रमित किया गया है और जो भी आरोप लगाए हैं वह भी बेबुनियाद है, साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्हें और उनके समाज को अपमानित करने का काम किया है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत और मानहानि का दावा करने की बात कही है।




