No Slide Found In Slider.
Breaking News

पागल बाबा आश्रम की दीवार गिरने से 1 साधू एवं 3 गौवंशों की मौत,वंही जामपुरा में दीवार गिरने से 3 बकरियों की मौत।

पागल बाबा आश्रम की दीवार गिरने से 1 साधू एवं 3 गौवंशों की मौत,वंही जामपुरा में दीवार गिरने से 3 बकरियों की मौत।

लगातार 14 घंटे की तेज बारिश के चलते हुआ हादसा।

दबोह अस्पताल में भरा पानी,मरीज परेशान।

लगातार बारिश से सैकड़ो गांव में बिजली सप्लाई ठप्प।

गांव शहर की गली घर-मकान जलमग्न जनजीवन अस्त-व्यस्त।

भिंड जिले में पिछले करीब 14 घंटों से लगातार बारिश का कहर देखने को मिला है, भिंड जिले के गांव शहर की गलियां और घर मकान जल मग्न दिखाई दे रहे हैं। जिले में लगातार बारिश होने से कई जगह से नुकसान की खबरें भी आ रही है।

भिंड जिले के अटेर में नावली वृंदावन के जंगल में स्थित पागल बाबा आश्रम की दीवार गिरने से संत छविराम दास एवं 3 गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना लगते ही मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची है और राहत कार्य में जुट गई है।

भिंड के जामपुरा गांव से भी एक दीवार गिरने की खबर आई है, ग्रामीणों ने बताया है कि लगातार बारिश के चलते जामपुरा गांव में एक दीवार गिर गई जिसमें किसान हरवंश सिंह की तीन बकरियों की मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे जहां दीवार कि मलबे से बकरियों को निकाला है जिसमें बताया गया है कि तीन बकरियां की मौत हो गई और दो घायल हुई है।

दबोह अस्पताल में भी भरा पानी, जिले के लहार क्षेत्र के दबोह शासकीय अस्पताल में भी लगातार बारिश होने से हालत बिगड़ गए,अस्पताल परिसर एवं वार्डों में पानी भर गया, जिससे स्टाफ एवं मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सैकड़ो गांव में तेज बारिश होने की वजह से बिजली सप्लाई ठप्प हो गई, जिससे लोगों के दिनचर्या वाले कार्य भी प्रभावित हुए, मौसम विभाग ने भिंड जिले में अगले 24 घंटों तक और तेज बारिश होने की संभावना जताई है, अगर जिले में आगामी घंटों में लगातार बारिश होती रही तो हालात और बिगड़ जाएंगे, उधर जिले में कई कच्चे एवं जर्जर मकानों का गिरना भी जारी है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button