निजी ओ०पी०डी में आने वाले मरीजों को मतदान की स्याही लगी उंगली दिखाने पर परामर्श शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट।

निजी ओ०पी०डी में आने वाले मरीजों को मतदान की स्याही लगी उंगली दिखाने पर परामर्श शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट।
मतदान उपरांत उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर मिलेगी छूट।
जिला भिण्ड के चिकित्सक भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में देंगें योगदान।
लोकसभा निर्वाचन 2024 दिनांक 07 मई 2024 को होने वाले लोकसभा मतदान के लिये इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन भिण्ड के चिकित्सकों द्वारा निर्णय लिया गया है, कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये हम चिकित्सकों को भी अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिये, इसके लिये चिकित्सकों द्वारा निर्णय लिया गया है, कि दिनांक 07 मई एवं
08 मई 2024 को निजी ओ०पी०डी में आने वाले मरीजों को मतदान की स्याही लगी उंगली दिखाने पर परामर्श शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन भिण्ड के अध्यक्ष डॉ० गुलाब सिंह ने चिकित्सकों के साथ आयोजित मीटिंग में कहा की चिकित्सक भी राष्ट्र निर्माण की एक प्रमुख इकाई हैं, और लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को मिलकर भाग लेना चाहिये और साथ में ही आमजनों को भी प्रेरित करना चाहिये, इसी के लिये यह प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ० अनिल गोयल द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन भिण्ड के इस नई पहल की सराहना करते हुये समस्त नागरिकों से लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मतदान करने की अपील की है।
मतदान उपरांत उंगली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाने पर मरीज़ की फीस मे 25 प्रतिशत की छूट करने वाले चिकित्सकों में डॉ गुलाब सिंह किरार, डॉ हिमांशु बंसल, डॉ विनोद सक्सेना, डॉ पुलक जैसवानी, डॉ सुनील विमल, डॉ बबीता विमल, डॉ सतीश शर्मा, डॉ शक्ति सिंह किरार, डॉ उमेश शर्मा, डॉ रेणु शर्मा, डॉ विनीत गुप्ता, डॉ जे.एस. यादव, डॉ प्रभात उपाध्याय, डॉ डीके शर्मा, डॉ रविकान्त जैन, डॉ शालिनी जैन, डॉ आरके मिश्रा, डॉ श्याम माहेश्वरी, डॉ शैलेंद्र परिहार, डॉ ज्योति परिहार, डॉ टी.एन सोनी, डॉ प्रतीक मिश्रा, डॉ अंशु मिश्रा, डॉ उषा मिश्रा, डॉ केके गुप्ता, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ प्रशांत पाठक, डॉ सुजाता यादव, डॉ आरके अग्रवाल, डॉ राधा अग्रवाल, डॉ केके दीक्षित, डॉ राजवीर कुशवाह, डॉ रश्मि उपाध्याय, डॉ वैभव अग्रवाल, डॉ वीसी जैन, डॉ राधेश्याम शर्मा, डॉ राकेश शर्मा, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुनील सिंह, डॉ देवेश शर्मा शामिल हैं।




