No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंदेश

राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न।

राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न।

जनपद लखनऊ में आज चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के तत्वाधान पर राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। जनता की दुश्वारियों को सरकार के पास पहुंचाने का कार्य करती है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों का जहां भी उत्पीड़न होगा या कलम को दबाया जाएगा तों हम उनके लिए लड़ाई रहता रहुंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास करने की मांग की। महा अधिवेशन में कारागार मंत्री सुरेश राही, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और भारत 24 की एंकर निधि सिंह भी मौजूद थी । राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान समारोह में आजमगढ़ की जिला कमेटी के जिला संरक्षक श्रवण कुमार, जिला अध्यक्ष संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष तूफानी चौहान, कमलेश चौहान, दीपक लाल ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला संगठन मंत्री दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़,आजाद हिंद, महेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, नागेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला संगठन मंत्री दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़।

a

Related Articles

Back to top button