No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

युवक ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

भिण्ड। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर नगर परिषद के वार्ड क्र.12 में रामजानकी मन्दिर के पीछे रहने वाले मोनू उर्फ मेवाराम पुत्र विजेन्द्र सिंह गौड़ उम्र लगभग 19 वर्ष ने मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे किसी बात को लेकर आक्रोश में अपने कमरे में वेल्ट का फंदा बनाकर बल्ली से टीन के बक्से पर खड़े होकर फांसी लगा ली। बगल के कमरे से भाई अरविंद उर्फ कल्लू ने अपनी लड़की के लिए गुड़ लेने के लिए दरवाजे पर आबाज दी तो कमरा अन्दर से बंद था। उसने दरवाजे की दरार में से देखा तो मोनू अन्दर फांसी पर लटका हुआ दिखा। उसने पड़ोसी की मदद से दरवाजा खुलवाया और मोनू को विरला अस्पताल ग्वालियर लेकर गए। जहां से डॉक्टर ने जेएएच अस्पताल ले जाने की सलाह दी, तो वह जेएएच अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। कंपू थाना ग्वालियर में मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम होने के बाद परिजनों ने बुधवार को मालनपुर में दाह संस्कार किया।

a

Related Articles

Back to top button