सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियार व स्कार्पियो सहित दो आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार।
सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियार व स्कार्पियो सहित दो आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में मोहर्रम पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करते हुये थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जाकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 03.07.25 को रात्रि करीब 09.30 बजे बिजली घर के सामने मेन रोड वाटरवर्क्स पर चार बदमाषों ने पुरानी रंजिष के उपर से एक व्यक्ति को रोककर गाली गलौज किया तथा उसके उपर फायरिंग कर दी। जिस पर से थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड में अप.क. 331/25 धारा 110, 296, 351(3), 324(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा घटना को गम्भीरता से लिया गया और सभी चार आरोपीगणों को गिरफ्तार करने के लिये उनि सोहनीश तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपीगणों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देषित किया। इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस के द्वारा एक आरोपी को जिला अस्पताल भिण्ड के ट्रामा सेन्टर से व दूसरे आरोपी को मेला ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो एन तथा एक 315 बोर का कटटा मय जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया।
बरामद मसरूका-1-एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार 2-एक 315 बोर का कटटा एक जिन्दा राउण्ड।
सराहनीय भूमिका निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उनि सोहनीष तोमर, सउनि दीपक तोमर, प्रआर अनिल शर्मा, नीरज भदौरिया, आर दीपक राजावत, अभिषेक यादव, बृजमोहन, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अमन राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




